Ad
Ad

बड़ी खबर : सूचना महानिदेशक ने लिया हरिद्वार की पत्रकारों की समस्याओं का संज्ञान। जल्द होगा समाधान

  • उत्तराखंड सरकार पत्रकारों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध
  • पत्रकार कल्याण के लिए कॉर्पस फंड किया दोगुना, जरूरतमंद पत्रकारों को मिलेगी आर्थिक मदद 
  • पत्रकारों के लिए पेंशन राशि बढ़ाने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा और आवासीय सुविधाएं प्रदान कराने के लिए सरकार प्रयासरत 

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने हरिद्वार प्रेस क्लब का दौरा किया और पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार पत्रकारों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पत्रकार कल्याण के लिए कॉर्पस फंड को दोगुना कर दिया गया है, जिससे जरूरतमंद पत्रकारों को आर्थिक मदद मिल सकेगी।

साथ ही पत्रकारों के लिए पेंशन राशि बढ़ाने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने पर भी सरकार काम कर रही है।

प्रेस क्लब पहुंचने पर डीजी सूचना का स्वागत प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा, महासचिव डॉ. प्रदीप जोशी और जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम ने किया।

इस दौरान डीजी तिवारी ने प्रेस क्लब की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और कहा कि हरिद्वार प्रेस क्लब ने उत्तराखंड में अपनी एक विशेष पहचान बनाई है, जिसे प्रेस क्लब के पदाधिकारी बनाए हुए हैं।

इस अवसर पर प्रेस क्लब के सदस्यों ने पत्रकारों की समस्याओं पर आधारित एक ज्ञापन भी डीजी को सौंपा। स्वागत करने वालों में पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर, अविक्षित रमन, दीपक नौटियाल, श्रवण झा, रामचंद्र कन्नौजिया, कुलभूषण शर्मा, पंकज कौशिक, अश्वनी अरोड़ा, सुभाष कपिल, और बालकृष्ण शास्त्री भी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!