धनसिंह रावत की जीत पर पैतृक गांव नॉगाव और श्रीनगर विधान सभा मे खुशी की लहर।

श्रीनगर डॉ धनसिंह रावत की जीत पर ग्रामसभा नॉगाव वासियो में खुशी की लहर है। सभी ग्रामवासी इस जीत को एतिहासिक मना रहे है।

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है । सभी ग्रामवासी खुशी से जश्न मनाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की खुशी मना रहे है।

वही महिलाओं ने चौपला लगाकर नए मुख्यमंत्री के रूप मे डॉ धनसिंह रावत जी को देख रहे है। जश्न मानने वालों में  घनशयाम दिलीप रावत, दीवान सिंह रावत, पूर्ण सिंह, पूर्व प्रधान शिव सिंह, पूर्ण सिंह, देवप्रकाश, पुष्पा देवी, गणेश सिंह आदि मोजूद रहे।

श्रीनगर बिधानसभा के कार्यकर्ताओं और जिला मीडिया प्रभारी गणपति भट का कहना है कि अब सभी श्रीनगर वासी 2022 में नए मुखिया के तौर पर सभी धनसिंह जी को देखना चाहते है, क्योंकि इस बार जनता ने जनहित कार्यो में वोट करके धनसिंह जी को जिताया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts