ट्यूबल खराब होने से हजारों परिवारों में पानी को लेकर आपदा की स्थिति
हल्द्वानी ब्लाक के ग्राम पंचायत पनियाली (पो०ऑफ०- कठघरिया), हल्द्वानी का ट्यूबल खराब होने से हजारों परिवारों में पानी को लेकर आपदा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों द्वारा निरंतर पानी का ट्यूबवेल सही करने हेतु संपर्क किया गया, पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। आज ट्यूबवेल को खराब हुए 1 सप्ताह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन कोई भी सरकारी तंत्र इसके लिए सुध लेने को तैयार नहीं है। पनियाली के श्री सीता राम विहार कॉलोनी के निवासियों द्वारा पानी के संबंध में बैठक की, जिसमें जल्द ही पानी की समस्या दूर करने हेतु मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गई और अगर जल्दी निवारण नहीं होता है तो जन आंदोलन करने हेतु विवश होना पड़ेगा यह निश्चय लिया गया।
इस दौरान श्री सीताराम विहार निवासी श्री सौरभ पांडे द्वारा बताया गया कि, क्षेत्रीय लोगों में अत्यधिक जन आक्रोश है, क्योंकि हर 15 दिनों में ट्यूबेल के फूखने की खबर आ जाती है।
बैठक में नयन सिंह बिष्ट, करण सिंह बिष्ट, सौरभ पांडे श्रीमती गीता जोशी, श्रीमती विद्या रावत, श्री नवीनचंद्र उप्रेती, दीपक बिष्ट, गोपाल शाही, आदर्श पंत, इंदर सिंह बोरा एवं अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।