उत्तराखंड में फिर से स्कूलों को खोलने को लेकर चर्चाएं चल रही है। राज्य में आगामी 1 जुलाई से स्कूल खुलने की संभावना हैं।
उत्तर प्रदेश में भी 1 जुलाई से स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए हैं।जिसके चलते ही उत्तराखंड सरकार भी 1 जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी में नजर आ रही हैं ।
हाल ही में शिक्षा विभाग की बैठक हुई जिसमें शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने यह स्वीकार किया कि, ज्यादा समय तक स्कूल बंद रखना छात्रों के हित में नहीं है। जिससे यह माना जा रहा हैं कि,शिक्षा विभाग उत्तराखंड में 1 जुलाई से सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय ले सकता है।
शिक्षा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में छात्र हित को लेकर स्कूलों को खोले जाने बात उठी।बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों और शिक्षा मंत्री ने इस पर सहमति जताई है।
स्कूलों के खोले जाने का अंतिम फैसला शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से विचार-विमर्श के बाद लेंगे।