रूद्रपुर:
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन के कार्यों के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित हुई। उन्होंने जनपद में किये जा रहे वैक्सीनेशन के कार्यों की विस्तृत रूप से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि, जिन लोगों को निजी चिकित्सालय व सरकारी चिकित्सालय में वैक्सीन लगायी जा रही है उनका सही डाटा अपडेट करें।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर को ऐसी जगह लगाये जहां अधिक से अधिक लोग पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि, वैक्सीनेशन केन्द्रों व वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया, पोस्टर/बैनर, स्कूलों में प्रार्थना सभा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व ऑटो रिक्शा में लाउडस्पीकर के माध्यम से वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जाये।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि, जिन विभागों के फ्रंट लाइन वर्कर कोविड-19 वैक्सीनेशन से छूट गये है उनको जागरूक करते हुए लक्ष्य को सतप्रशित पूर्ण करें।
उन्होंने सीएमओ व सभी सीएमएस को निर्देश दिये कि, वैक्सीन लगाये जा रहे लोगों की छोटी-छोटी वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड करें ताकि अधिक से अधिक लोग वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक हो सके।
उन्होंने कहा कि, जिन लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है उनकी सूची तैयार करें ताकि सही प्रतिशत का आकलन हो सके। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर वैक्सीन अवश्य लगाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, एएसपी मिथलेश सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, डा0 अविनाश खन्ना, डा0 मनु खन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल, सहित वर्चुअल के माध्यम से सभी सीएमएस उपस्थित थे।