देहरादून, जुलाई 2025 (सू.वि.)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी सविन बंसल बुधवार को आपदा प्रभावित अंतिम गांव बटोली के दौरे पर पहुंचे। भीषण पगडंडियों और खतरनाक रास्तों को पार कर डीएम खुद प्रथम पंक्ति में बटोली पहुंचे और गांव की अंतिम महिला, बुजुर्गों और बच्चों तक जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत का भरोसा दिलाया।
रातों-रात दुरुस्त करवाया महीनों में बनने वाला रास्ता
अतिवृष्टि से संपर्क कटे बटोली गांव का रास्ता जहां आमतौर पर महीनों में बनता है, वहां जिला प्रशासन ने रातों-रात वैकल्पिक मार्ग तैयार कर गांव तक राहत पहुंचाई। डीएम ने खुद मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी की और प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद किया।
₹3.84 लाख की सहायता राशि का वितरण
जिलाधिकारी ने प्रत्येक प्रभावित परिवार को तीन माह तक ₹4000 प्रतिमाह किराये के लिए कुल ₹3.84 लाख की सहायता राशि के चेक मौके पर वितरित किए। डीएम ने कहा कि प्रशासन हर समय आप सबके साथ खड़ा है, कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।
हेलीपैड, एएनएम विजिट और 24×7 मशीनरी के निर्देश
बटोली गांव में आपातकालीन स्थिति को देखते हुए 15 दिनों में अस्थायी हेलीपैड बनाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए एएनएम द्वारा नियमित दौरे की व्यवस्था करने को कहा गया।
संवेदनशील प्रशासन, तत्पर समाधान
डीएम सविन बंसल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में 24×7 मशीनरी और मैनपावर तैनात रहे ताकि बारिश के दौरान रास्ते और सेवाएं बाधित न हों। तहसीलदार को क्षेत्र में स्थानीय शिविर लगाकर समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।
शिक्षा को लेकर विशेष प्रावधान
जिलाधिकारी ने अपील की कि बच्चे इस समय दुर्गम रास्तों पर स्कूल न भेजे जाएं, बल्कि स्कूल के नजदीक किराये पर घर लेकर पढ़ाई कराई जाए। इसके लिए तीन माह का किराया मौके पर ही चेक के माध्यम से उपलब्ध कराया गया।
सड़क और पुल निर्माण पर भी निर्णय
ग्रामीणों की मांग पर कोटी-बटोली रोड को लोनिवि को सौंपने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। इसके साथ ही बटोली-थान गांव सड़क मार्ग के लिए सर्वेक्षण के आदेश भी दिए गए हैं। झूला पुल और स्थायी पुल निर्माण के लिए लोनिवि सचिव को पत्र भेजा गया है और ₹3.98 लाख की राशि तत्काल सुधार के लिए जारी की गई है।
मेडिकल आकस्मिकता के लिए वैकल्पिक इंतजाम
डीएम ने कहा कि किसी भी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में गांव में तात्कालिक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। ग्रामीणों की मांग पर 20 सोलर लाइट्स को स्वीकृति देते हुए डीएम ने अपने कोटे से कार्य की स्वीकृति और त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश दिए।