हादसा: लच्छीवाला टोल प्लाजा पर अनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर। दो लोगों की मौत की आशंका

ऋषिकेश/डोईवाला: आज सुबह डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। देहरादून की ओर से आ रहा एक अनियंत्रित डंपर ट्रक कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

यह हादसा सुबह लगभग 7:29 बजे हुआ, जब एक रेत से भरा डंपर ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में आगे बढ़ा और कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस भयंकर टक्कर में दो लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, हालांकि प्रशासन द्वारा अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया। दुर्घटना के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।

अधिकारियों का बयान

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि घायल लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि डंपर चालक की लापरवाही थी या ब्रेक फेल होने जैसी कोई तकनीकी समस्या थी।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस भीषण हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि लच्छीवाला टोल प्लाजा पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से इस संबंध में ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

(अधिक जानकारी के लिए अपडेट की प्रतीक्षा करें…)

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!