डॉल्फिन पीजी इंस्टिट्यूट की एन एस एस ईकाई द्वारा सात दिवसीय कैम्प के समापन समारोह उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। शिविर के अंतिम दिवस की शुरुआत आह्वान गीत, प्रभात फेरी, व्यायाम, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान और लक्ष्यगीत के साथ औपचारिक गतिविधियों की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगम पब्लिक स्कूल, श्यामपुर के निदेशक श्री दवेन्द्र सिंह बुटोला, डॉल्फिन पीजी इंस्टिट्यूट के निदेशक श्री वी के नागपाल, श्रीमती नीलम, मिस प्रीति, श्रीमती शोभा, श्री सुधीर भारती, एन एस एस अधिकारी डॉ ऋचा एवं डॉ मनोज बंसाला मौजूद रहे। उस समरोह में स्वयंसेवक ने नृत्यांगना की प्रस्तुति की।
कुछ इस प्रकार राष्ट्रीय सेवा योजना के अखिर दिवसीय कैम्प के अंतिम दिन का समापन हुआ ।
समारोह का शुभारंभ लक्ष्यगीत से हुआ। कार्यक्रम अधिकारी डॉ ऋचा एवं डॉ मनोज बंसाला ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संबोधन दिया।
इस शिविर में फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का भी आयोजन डॉल्फ़िन पीजी इंस्टीट्यूट के फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा किया गया।
सात दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांधा।
इसके पश्चात विभिन्न श्रेणियों में स्वयंसेवियों को पुरस्कृत किया गया:
-बेस्ट वालंटियर: वीरेंद्र एवं महिमा
– यूनीक वालंटियर: शौर्य
प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह के अंत में सभी स्वयंसेवियों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किए गए। इस सात दिवसीय शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ, जिसने प्रतिभागियों को नेतृत्व, अनुशासन व सामाजिक सेवा के महत्व से अवगत कराया।
सभी स्वयं सेवकों ने मिल कर संगम पब्लिक स्कूल के प्रांगण की सजावट की जिसमे दीवारों पर चित्र बनाये ।