उत्तराखंड में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को राज्य के सभी जिलों के लिए बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
विशेष रूप से देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में बिजली चमकने और तेज गर्जना के साथ बारिश का दौर चल सकता है।
राज्य के बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है और नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
देहरादून में ऐसा रहेगा मौसम
राजधानी देहरादून में आज दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, वहीं कुछ जगहों पर तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं।
यहां अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में झोंकेदार हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।
आपदा प्रबंधन टीमें सतर्क
मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।
संपर्क मार्गों पर मलबा, यातायात बाधित
लगातार बारिश की वजह से प्रदेश के कई इलाकों में पहाड़ों से मलबा और बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। कई संपर्क मार्ग बार-बार बाधित हो रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन की चेतावनी
प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान गैर-जरूरी यात्रा से बचें। नदी-नालों के पास जाने से परहेज करें और प्रशासनिक दिशानिर्देशों का पालन करें।