दून अस्पताल में सैम्पल लेने वाली माइक्रोबायोलॉजिस्ट हुई बीमार। जांच के लिए सैम्पल भेजा गया हल्द्वानी
दिनरात जुटी थी काम मे
रिपोर्ट- नवल खाली
देहरादून। आपको पता होगा कि उत्तराखंड में इस वक्त 4 पॉजिटिव केस कोरोना के मिल चुके हैं। साथ ही संदिग्धों का आंकड़ा भी सैकड़ा पार कर चुका है।
इसी बीच बड़ी खबर यह है कि देहरादून अस्पताल में एडमिड इन चार मरीजों के अलावा प्रतिदिन संदिग्धों की संख्या भी बढ़ती जा रही है । ऐसे में कोरोना जांच के लिए अपना दिन रात एक किये हुए माइक्रो बायोलॉजिस्ट मोहनी खुद भी बीमार हो गयी हैं और उनका सेम्पल भी जांच के लिए हल्द्वानी लैब भेजा जा चुका है। और उन्होंने छुट्टी ले ली है।
बड़ी खबर हम आपको दे रहे हैं कि सेम्पल लेने वाली माइक्रो बायोलॉजिस्ट मोहिनी का स्वास्थ्य खराब हो गया है।
इस वक्त स्वास्थ्य महकमे से जुड़े लोगों को हमारा सलाम है जो अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर ,लगातार कोरोना की इस महामारी के बीच लोगो का ट्रीटमेंट कर रहे हैं।
आपको बताते चलें कि मोहनी लगातार कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए सैम्पल लेने का काम कर रही थी। पर अचानक उनका भी स्वास्थ्य खराब हो गया।
वर्तमान में अब पांच छह लोगों की ड्यूटी सेम्पल लेने के लिए लगाई गई है जो दिनरात अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
दून अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि मोहिनी एकमात्र ऐसी लड़की है ,जो दिनरात एक करके कोरोना के सैम्पल ले रही थी। पर अचानक उसका भी स्वास्थ्य खराब हो गया है और उसने छुट्टी ले ली है।
ऐसे में अब प्रदेश में यदि लोग समय से सम्भले नहीं तो ये महामारी बड़ा रूप ले लेगी।