देहरादून में आज उस वक्त हैरतअंगेज दृश्य देखने को मिला जब नगर निगम की सीमा के अंतर्गत शामिल हुए गांव के लोग सरकार द्वारा टैक्स लगाए जाने के विरोध में नगर निगम देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा से मिले।
मेयर ने गांव वालों को बुरी तरह से दुत्कार दिया और चुनाव के समय किया गया वादा पूरा करने से साफ मना कर दिया। यही नहीं मेयर ने ग्रामीणों से बेहद बदसलूकी की जिससे ग्रामीण हतप्रभ है।
देखिए वीडियो
गौरतलब है कि निकाय चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने देहरादून नगर निगम की सीमा में लगभग 100 गांव शामिल किए थे और ग्रामीणों से वादा किया था कि अगले 10 साल तक ग्रामीणों से कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा।
किंतु जब भाजपा नगर निगम का चुनाव जीत गई तो फिर ग्रामीणों पर विभिन्न प्रकार के दर्जनों टैक्स लगा दिए गए।
ग्रामीण व्यापारी जब इसके विरोध में नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा से मिले और उन्हें चुनाव के समय किया हुआ वादा याद दिलाया तो सुनील उनियाल गामा हत्थे से उखड़ गए और उन्हें कहा कि जो कुछ करना है कर लो वह टैक्स माफ नहीं करने वाले।
साथ ही सुनील उनियाल गामा ने कहा कि केवल चार पांच लोग ही उनसे वार्ता करने के लिए आए बाकी चले जाए। इस पर लोगों ने एतराज जताया कि वोट तो सभी ने दिया था, इसलिए उन्हें सभी से बात करनी चाहिए।
इस दौरान मेयर ने इस पूरे वार्तालाप का वीडियो बनाने से मना किया तो फिर ग्रामीण और भी अधिक नाराज हो गए। गांव के बड़े बुजुर्ग इस बात पर बेहद हैरत जता रहे थे कि जो व्यक्ति चुनाव के टाइम पर दरवाजे दरवाजे पर हाथ जोड़कर उनसे वोटों की भीख मांग रहा था, जब अपनी समस्या लेकर वह उनके पास गए तो वहीं मेयर बनकर अब उनसे तू और बे से बात कर रहा था।