दून एसएसपी अजय सिंह ने आज सुबह 26 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए है। सभी उपनिरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से अपने नए स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश भी दिए है।
इनके हुए ट्रांसफर:
- बसंत विहार थाना प्रभारी महादेव उनियाल का ट्रांसफर सब-इंस्पेक्टर के रूप में कैंट थाने हुआ।
- वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप रावत का ट्रांसफर थाना प्रभारी के पद पर बसंत विहार थाने में हुआ ।
- सब-इंस्पेक्टर योगेश दत्त का ट्रांसफर नेहरू कॉलोनी थाने से पटेल नगर थाने किया गया है।
- SI मनमोहन नेगी का ट्रांसफर पटेलनगर थाने से कोतवाली नगर थाने में SI के ही पद पर हुआ है।
- वरिष्ठ उप निरीक्षक, कोतवाली मसूरी,विनेद राणा को थाना डालनवाला वरिष्ठ उप निरीक्षक के ही पद पर ट्रांसफर मिला।
- उपनिरीक्षक(SI) सुमेर सिंह को राजपुर थाने से नेहरू कॉलोनी थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक (SSI ) भेजा ।
- उपनिरीक्षक(SI) विकास रावत को पुलिस लाइन से सहसपुर थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक (SSI ) के पद भेजा।
- विजेंद्र कुमाई को कोतवाली डोईवाला से राजपुर थाने में वरिष्ठ उपनिरीक्षक (SSI) के पद पर भेजा।
- ओमवीर सिंह का ट्रांसफर कोतवाली मसूरी से ऋषिकेश थाने के अंतर्गत पुलिस चौकी श्यामपुर में चौकी इंचार्ज के पद पर किया।
- पुलिस लाइन से प्रमोद नेगी को वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पर कोतवाली मसूरी भेजा ।
- उपनिरीक्षक देवेंद्र पवार को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर में ट्रांसफर मिला।
- थाना सहसपुर के वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल राणा को कोतवाली डोईवाला में वरिष्ठ उप निरीक्षक ट्रांसफर मिला है।
- दून हास्पीटल चौकी प्रभारी महिला उप निरीक्षक किरण डोभाल को कोतवाली डालनवाला में एसएसआई पद पर भेजा गया है।
- दून हास्पीटल चौकी प्रभारी के पद पर उपनिरीक्षक गोपाल रावत को तैनाती मिली है।
- SSI ऋषिकेश कोतवाली निखलेश बिष्ट अब AIIMS Rishikesh कोतवाली के चौकी प्रभारी बन गए हैं।
- उपनिरीक्षक जावेद हसन को पुलिस लाइन से थाना सहसपुर में भेजा गया है।
- उपनिरीक्षक अशोक कुमार को पुलिस लाइन से थाना बसंत विहार में ट्रांसफर मिला।
- उपनिरीक्षक विपिन खंडूरी को पुलिस लाइन से कोतवाली डोईवाला में ट्रांसफर मिला।
- उपनिरीक्षक राजेंद्र पवार का ट्रांसफर पुलिस लाइन से कोतवाली विकासनगर में हुआ है।
- अपर उपनिरीक्षक बालकिशन को थाना प्रेम नगर से थाना सेल कोई भेजा गया है।
- पुलिस लाइन में तैनात महिला उपनिरीक्षक सीमा चौहान का ट्रांसफर थाना त्यूणी में हुआ।
- पुलिस लाइन में तैनात महिला उपनिरीक्षक टीना रावत का ट्रांसफर थाना चकराता में हुआ।
- Sub-Inspector सोमवीर सिंह पुलिस लाइन से SIS शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया।
- उपनिरीक्षक रामचंद्र पुरसोला को पुलिस लाइन से थाना रायवाला में ट्रांसफर मिला।
- पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक अजय प्रकाश भट्ट को कोतवाली मसूरी में भेजा गया।
- पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक कैलाश गौड़ का ट्रांसफर कोतवाली नगर में हुआ है।