Ad
Ad

डबल मर्डर: कब्जे के विवाद में बाप-बेटे को गोलियों से भूना

रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर), 28 अप्रैल 2025:
रुद्रपुर की गल्ला मंडी में सोमवार तड़के दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया। लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स की दुकान को लेकर चल रहे विवाद में गोलीबारी के दौरान दुकान स्वामी गुरमेज सिंह (60) और उनके बेटे मनप्रीत सिंह (26) की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह और मॉडल कॉलोनी निवासी दिनेश सलूजा तथा अवधेश सलूजा के बीच दुकान के स्वामित्व को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह दिनेश पक्ष के लोग जेसीबी मशीन के साथ दुकान पर कब्जा करने पहुंचे।

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से इस हरकत की जानकारी मिलते ही गुरमेज सिंह अपने बेटे हनी और मनप्रीत के साथ मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान के पास आते ही कब्जा कर रहे लोगों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

गोली लगने से गुरमेज सिंह के पैर और मनप्रीत के सीने में गंभीर चोटें आईं। हनी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। दोनों घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

गल्ला मंडी क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड के बाद भारी तनाव का माहौल बना हुआ है।

- Advertisment -

Related Posts