उत्तराखंड, ऊ. सिंह. नगर
रिपोर्ट /किच्छा-दिलीप अरोड़ा
पिछले कुछ दिनों से शहर की सुरक्षा समिति के दर्जनों लोगो ने नशे और नशा करने वालो के खिलाफ एक अभियान छेड़ रखा हैं ।
आज सामाजिक कार्यकर्ता जगरूप सिंह गोल्डी ने बताया कि, उनके नेतृत्व में दर्जनों लोग जिनमें महिलाएं भी शामिल है ।सबने नशे के खिलाफ अभियान में हिस्सा लिया हुआ हैं ।
उन्होंने बताया कि, क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है और हमारे शहर के युवा इस दलदल में फंसते जा रहे हैं।
इससे कई घरो के दीपक चिराग भी बुझने का खतरा बना हुआ हैं और प्रशासन कई तरफ से इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही हैं।
हम सुरक्षा समिति वालो ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया हैं और जो भी मंडी और उसके आस पास नशा करने वाले या बेचने वाले नजर आएंगे तो उन पर हम लोग स्वयं कार्यवाही करके उनको यहां से खदेड़ेंगे ताकि यहां आने जाने वाली महिलाओं को भी इन लोगो से सुरक्षा हो सके। यह लोग महिलाओं पर अभद्र शब्दों की छीटा कशी भी करते हैं ।
उन्होने बताया कि, अभी हमने वार्ड 17 मे यह अभियान चलाया हैं । आगे हम वार्ड 6 और 5 में भी यह अभियान चलाएंगे।
इस मौक़े पर सभासद सिमरन जीत कौर सहित क्लावती, राजेंद्र सिंह, महेन्द्र ठाकुर, महावीर, हिरा लाल, हरजीत सिंह, गौरी शंकर, बाबू शुक्ला आदि लोग मौजूद थे।