सरकार की उठापटक के कारण आमरण अनशन को क्रमिक अनशन में किया तब्दील

इंद्रजीत असवालपौड़ी गढ़वाल

लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज कॉंग्रेस राष्टीय महिला सचिव ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्मिक अनशन शुरू किया गया, जिसमें विधानसभा की सड़कों ,शिक्षा चिकित्सा से सम्बंधित सभी मांगो को उठाया | 

ज्योति रौतेला ने कहा कि, आज सरकार की उठापटक के कारण आमरण अनशन को क्रमिक अनशन में तब्दील किया गया|  उनके द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया व साथ में कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं पूरी की तो एक माह में वे लैंसडाउन में आमरण अनशन पर बैठेंगी|  उन्होंने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि लैंसडाउन के ऐसे विधायक है जो जबरदस्ती जनता पर थोपे गए हैं विधायक का निजी ऑफिस भी दूसरी विधानसभा में है ऐसे में विधायक क्या जाने कि जनता पर क्या बीत रही है | 

ब्लॉक प्रमुख ज़हरीखाल दीपक भंडारी ने कहा कि, शासन में जो भाजपा के प्रतिनिधि है ये सब उनकी निकर्णमियतता का परिचय है|आज विधानसभा क्षेत्र की स्कूलों की दुर्दशा हो रखी है अस्पताल बिना डॉक्टरों के है, सड़को के बुरे हाल है| ऐसे हालत में जनता भाजपा को 2022 में इसका जबाब देगी|

Read Next Article Scroll Down

Related Posts