कोटद्वार: दुगड्डा निवासी युवक ने लगाई फांसी

दुगड्डा निवासी युवक ने लगाई फांसी

रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। पिछले कुछ दिनों से कोटद्वार व आसपास आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। थाना कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार दुगड्डा निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति संजय कुमार ने आज सुबह बृहस्पतिवार को लगभग 7 बजे अपने घर के निकट जंगल मे पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।

बता दें कि, आज सुबह जंगल जाते समय संजय को फांसी पर लटके हुए गांव के दो युवकों ने देखा, जिसके बाद इसकी सूचना संजय के परिवार को दी। मृतक शादीशुदा था। जो अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे, माँ-पिता व दो भाई व दादी को छोड़ कर हमेशा के लिए जा चुका है। घर के पास ही संजय की मटन/चिकन शॉप थी। बीती रात शराब के नशे में पत्नी से थोड़ी नोकझोक हुई थी। शव के पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है।

वही कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि, जनवरी से जुलाई तक 22 लोग आत्महत्या कर चुके हैं और मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts