दुःखद: द्वाराहाट में एक मकान गिरने से 3 लोगों की मौत, दो घायल

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के द्वाराहाट में एक आवासीय भवन गिरने से परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।
अल्मोड़ा जिले में द्वाराहाट के राजस्व क्षेत्र दूनागिरी के छोटे से गांव तैलमनारी में रातभर हुई बरसात के कारण एक मकान ध्वस्त हो गया।

देररात हुई भारी बरसात के कारण मकान की ऊपरी मंजिल गिर गई, जिसमें नीचे सो रहे तीन लोगों की दबकर मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए । मरने वालों में एक महिला और उनकी दो पुत्रियां शामिल हैं। इस हृदयविदारक घटना में पिता और बेटा बच गए हैं।

पुलिस और आपदा बचाव दल के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी ने घायलों को तत्काल उपचार और मृतकों के लिए मुआवजा देने का निर्देश जारी कर दिया है। घायलों का रानीखेत के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मृतकों का पोस्ट मॉर्टम भी रानीखेत में हो रहा है। उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में 24 घंटे से अधिक से बरसात लगातार जारी है । पुराने मकानों में इस तरह से ध्वस्त होने की संभावनाएं अधिक होती हैं जिन्हें सुधारना अथवा खाली करना अनिवार्य हो गया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts