कृष्णा बिष्ट
जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए वाहनों के आवागमन के लिए केवल ऑनलाइन पास जारी किए जाने का निर्णय लिया है।
पिथौरागढ़ के उप जिला अधिकारी ने तो साफ कह दिया है कि केवल ई पास ही जारी होंगे। हालांकि देहरादून डीएम ने कहा कि अति आवश्यक होने पर ही कार्यालय से पास बनाए जा सकते हैं।
एसडीएम ने कहा केवल आनलाइन बनेंगे पास

इसके बावजूद हाल यह है कि बिना सिफारिश के पास बन नहीं रहे हैं। यहां तक कि गंभीर बीमारियों और दाह संस्कार के लिए भी अनुमति नहीं दी जा रही है।
टिहरी विधायक ने जताई चिंता

इसको संज्ञान में लेते हुए टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर चिंता जताई है। धन सिंह नेगी ने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताया है। लोगों में भी इसको लेकर आक्रोश है।
डीएम टिहरी ने दिये निर्देश

टिहरी के जिलाधिकारी ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा है कि अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा बिना कारण के पास निरस्त किए जा रहे हैं। उन्होंने अफसरों को सहयोग करने के लिए निर्देशित किया है।
बहरहाल ई पास के लिए कोई भी व्यक्ति पुलिस सिटिजन पोर्टल पर दिए हुए लिंक पर आवेदन कर सकता है और आवेदन के बाद नियम और शर्तों के आधार पर संतुष्ट होने के बाद भी जरूरी नही कि प्रशासन विभाग जारी कर ही देगा।
लाॅक डाउन को और अधिक सख्त करने की दृष्टि से सरकार ने यह निर्णय लिया है। आवश्यक और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी सिफारिश पर ही छूट दी जा रही है।
ऐसा है ई पास फार्मेट

ई पास पर दिए गए लिंक पर जाकर राज्य, जनपद ,पास की श्रेणी, आवश्यकता की श्रेणी, इमरजेंसी, नाम मोबाइल नंबर, पता, आईडी, आईडी संख्या फोटो और फोटो पहचान पत्र अपलोड करना होगा तथा रोडमैप भी बताना होगा।
आने जाने के लिए वाहन और उसका नंबर तथा जितने समय के लिए पास चाहिए और जिस कारण के लिए चाहिए यह सब जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी।
सभी शर्ते पूरी करने पर ई पास पास मोबाइल नंबर पर भेजा जा सकता है।
फिलहाल स्वास्थ्य, विनिर्माण, मीडिया कर्मी, बैंकिंग, दुकान और स्टोरेज तथा परिवहन आदि से जुड़े नागरिकों के लिए ईपास जारी किए जा रहे हैं।
ई पास लिंक
ई पास के लिए निम्नलिखित साइट पर आवेदन करना होगा।
https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/home/index
इसके अलावा यदि आप देहरादून में हैं तो देहरादून की एनआईसी की वेबसाइट से क्लिक करके भी ई पास बनाया जा सकता है उसका लिंक नीचे दिया गया है।
dehradun.nic.in