अमित मिश्रा
देहरादून। ईज फूड फ्रेंड ग्रुप लॉकडाउन के दौरान, देहरादून शहर में हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचा रहा है। जिसके तहत भोजन, कच्चा राशन, हाइजीन पैक (मास्क, ग्लव्स, सेनिटाइजर, सेनेट्री नैपकिन, साबुन), दूध, ड्राई फूड्स, ब्लड डोनर आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिसके लिए कई सामाजिक संस्थाएं व सामाजिक कार्यकर्ता काम कर रहे हैं।
ग्रुप में नीतू लोहिया फाउंडेशन, हर्षल फाउंडेशन, नेशनल एसोसिएशन फॉॅर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स, मैड, पर्ल चैरिटेबल सोसायटी, युवती एम्पॉवर दि इनर यू, देवभूमि जनसेवा समिति, बिल्डिंग ड्रीम्स फाउंडेशन, अपने सपने, जनपग प्रेरणा, ब्लड फ्रेंड्स संग देहरादून से डॉ. मुकुल शर्मा, शशिभूषण मैठाणी, हरीश कुकरेजा, उमा सिसोदिया, सोमेश बुड़ाकोटि सहित 193 समाज सेवी शामिल हैं। जिनका भरपूर सहयोग, जरूरतमंद लोगों की मदद को मिल रहा है। ग्रुप के अलावा भी सभी अपने-अपने स्तर से लोगों की मदद करते आ रहे हैं। यही नहीं सभी के अपने संपर्क सूत्र व हेल्पलाइन नंबर भी हैं। शहर में जहां कहीं से भी मदद मांगी जाती है तो उसे शासन-प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तत्काल मदद पहुंचाई जाती है।
अधिक जानकारी व मद के लिए Ease food friends (EFF) हेल्पलाइन नं 9761138000 या ग्रुप संचालक, सुमित गर्ग के 9760033800 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।