वीडियो : NH पर गजराज का राज, भाग खड़े हुए लोग

रिपोर्ट – मुकेश कुमार

स्थान – लालकुआं

लालकुआं के राष्ट्रीय राजमार्ग में लालकुआं से हल्दुचौड़ के बीच अचानक हाथियों के आ जाने से हड़कंप मच गया।
यातायात दोनों तरफ से रुक गया, जबकि हाथी भी रोड में मस्ती कर रहे थे। हाथी टांडा के जंगल की ओर से आए और गुमटी की ओर को जाने का प्रयास कर रहे थे।
रात्रि लगभग 10:00 बजे तीन विशालकाय हाथी आईओसी डिपो की ओर हाईवे की रेलिंग को पार करते हुए चले गए, जबकि आठ हाथी रेलिंग ऊंची होने के कारण उसे पार नहीं कर पाने के चलते वापस टांडा के जंगल की ओर लौट गए, और जंगल के किनारे पर खड़े होकर हाईवे की और को देख रहे थे, जिन्हें देखने और वीडियो बनाने वालों का देर रात तक तांता लगा हुआ था।

वही दूसरी ओर हल्द्वानी-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालाढूंगी के समीप जंगल से निकलकर आ गया। जिससे सड़क पर लोगों के बीच दहशत बढ़ गई, हाथी ने मवेशियों के साथ ही सड़क पर मौजूद वाहन चालकों को भी भागने पर मजबूर किया।
हाथी को रोड पर चलता देख सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने में कामयाब हुई।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts