पूर्व मंत्री नवप्रभात ने कोरोना फाइटर को बांटे एन95 मास्क, सेनिटाइजर व जरूरी सामान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात जी द्वारा आज कोरोना फाइटर के रूप में सेवा कर रहे NCC कैडेट्स को N95 मास्क, सेनेटाइजर और अन्य जरुरी सामान वितरित किया गया।
आसाराम वैदिक इण्टर कॉलेज के पुराने भवन में मेजर एस0के0 विश्नोई के नेतृत्व में एकत्र केडेट्स को नवप्रभात ने कोरोना के विरुद्ध जंग का प्रमुख योद्धा बताया। उन्होंने कहा कि सरकार को पूरे देश में विकासनगर की तर्ज़ पर NCC के साथ ही NSS, रेडक्रॉस और नागरिक सुरक्षा संगठनों को इस जंग में सहभागिता हेतु साथ लेना चाहिए जिससे ये लड़ाई आसान हो जाएगी।

इस मौके पर उनके साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष नीरज अग्रवाल एवं कांग्रेस नेता भास्कर चुग जयहिंद मौजूद रहे।
गौरतलब है कि नवप्रभात ने कई दिन पहले ही इन केडेट्स का सहयोग लेने का सुझाव दिया था।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!