एक्सक्लूसिव ऑडियो : आउटसोर्सिंग कंपनी बोली पैसे चढ़ाओ, वरना निकाल देंगे ।

आउटसोर्सिंग कंपनी का एक ऑडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । जिसमे आउटसोर्सिंग कंपनी के इम्प्लॉई द्वारा कर्मचारियों के कार्य विस्तार के लिए एक माह का वेतन कर्मचारियों से माँगा जा रहा हैं। जबकि अनुबंध के तहत कर्मचारियों का कार्यकाल 3 महीने तक पहले ही बढ़ा दिया जा चुका हैं ।

सुनिए ऑडियो : 

 

उत्तराखंड में आउटसोर्सिंग कंपनियां उत्तराखंड के युवाओं को जमकर लूट रही है और शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान न देकर गहरी नींद में सोया है ।

मामला मंत्री रेखा आर्य के महिला विकास विभाग का है। जिसने कर्मचारियों को नौकरी पर रखने का टेंडर ए स्क्वायर कंपनी को दिया हुआ हैं  । अब इस कंपनी का इम्प्लॉई युवाओं से कार्य विस्तार के लिए एक माह का वेतन मांग रहा हैं ।

जबकि इससे पूर्व भी जनवरी 2021 में कंपनी द्वारा 1 माह का वेतन युवाओं से लिया गया हैं ।कम्पनी द्वारा युवाओं से लिया गया ये सारा पैसा कंपनी के ट्रस्ट निर्मला सेवा समिति के अकाउंट में जमा कराया जाता हैं जिसका कोई विवरण नहीं हैं।

इसकी शिकायत जब सम्बंधित अधिकारियो से की गयी तो उन्होंने स्वयं पर दबाव की बात कही।

साथ ही इतनी शिकायतो के बावजूद भी विभाग ने आधार नामांकन का कार्य भी इसी आउटसोर्सिंग कंपनी को दे दिया हैं ।

अब देखना यह होगा कि उत्तराखंड में नवनियुक्त मुख़्यमंत्री धामी क्या इसका कोई संज्ञान लेंगे या उत्तराखंड का युवा इसी तरह इन बाहरी आउटसोर्सिंग कंपनियों के हाथो ठगा जाता रहेगा ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts