अनुज नेगी
मशरूम गर्ल नाम से चर्चित दिव्या रावत एक बार फिर से चर्चा में है। ताजा मामला देहरादून के मौजा अजबपुर खुर्द निवासी दिव्या की मकान मालिक इन्दर सिंह रावत का है। मकान मालिक का आरोप है कि मकान लेने के बाद से उसने एक पैसा भी किराया नहीं दिया और अब उल्टे हर्जाने की मांग कर रही है।
देखिए वीडियो
मकान मालिक ने एक फरवरी 2020 को चर्चित मशरूम गर्ल दिव्या रावत की फर्म सोल प्रोपराईटीशिप फर्म ‘माउन्टेन मशरूम’ को 11 माह के लिए अपना भवन 15000 प्रति माह की दर से किराये पर दिया था। मगर दिव्या रावत ने मकान मालिक को किसी भी तरह का किराया नही दिया। न ही सिक्योरिटी की तय रकम 45000 अदा की।
पुलिस को दी तहरीर
मकान मालिक ने कई बार दिव्या रावत को किराये के बारे में कहा, मगर दिव्या रावत ने मकान मालिक को कहा कि किराया का नौ साल का एग्रीमेंट बना दो वरना बैंक से लोन नही मिलेगा और यह बात कहते हुए किराया देने से मना कर दिया।
…और सीनाजोरी भी : दिव्या रावत की फेसबुक पोस्ट
दिव्या रावत ने अपने फेसबुक वॉल पर भी इसका जिक्र किया है कि बिल्डिंग मालिक का निर्माण अवैध है और उसे दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ रहा है दिव्या ने बिल्डिंग के साथ बाकायदा अपनी फोटो जाकर फेसबुक पर डाली है।
बिल्डिंग मालिक इन्दर सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने जब दिव्या रावत को अपना मकान खाली करने को कहा तो दिव्या रावत ने मकान मालिक से हर्जाना के 14 लाख रुपये की डिमाण्ड कर दी और मकान मालिक को धमकी देकर कहने लगी कि मेरे को मेरा 14 लाख रुपये का हरजाना देना होगा, नही तो मै तुम्हे मुकदमे में जेल भिजवा दूँगी।
मशरूम गर्ल दिव्या रावत की दबंगई से परेशान मकान मालिक इन्दर सिंह रावत ने न्याय की शरण ली,और पुलिस मुख्यालय जा कर न्याय की गुहार लगाई, जहां पुलिस ने मकान मालिक को आश्वासन दिया है।
दिव्या की भी सुन सुनते हैं
“इन्दर सिंह रावत ने मुझे अपना रेसिडेंस वाला मकान कॉमर्सियल कह कर किराये पर दिया है,जिसके कारण आज मुझे 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।इन्होंने अवैध तरीके से इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य किया है।”— दिव्या रावत- मशरूम गर्ल
हालांकि नेहरू कॉलोनी के सीओ दिलबर सिंह नेगी का कहना है कि मकान मालिक उनके पास आए जरूर है लेकिन फिर उन्होंने कहा कि पहले वह यह मामला अपने स्तर पर सुलझाने की कोशिश करते हैं यदि नहीं सुलझेगा तो फिर दोबारा पुलिस के पास आ जाएंगे।