इंद्रजीत असवाल
वीरोखाल पौड़ी गढ़वाल
NH 121 में हो रहे डामरीकरण पर अब ब्लाक प्रमुख वीरोखाल राजेश कण्डारी ने सतपाल महाराज पर लगाया बड़ा आरोप l उन्होंने बताया कि जब खुद pwd मंत्री की विधानसभा में सड़क डामरीकरण में गुणवक्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं तो इसे जंगल राज न कहें तो क्या कहे l
कण्डारी ने कहा कि NH 121 सड़क डामरीकरण में कार्यदायी संस्था ने wmm के बदले pwd द्वारा बनाई गई सड़को के मलवे का प्रयोग किया है मेरे द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी उठाया गया है परन्तु फिर भी कोई कार्यवाही नही हो रही है l
आपको बता दें कि विगत कुछ माह पूर्व से धुमाकोट बैजरो थलीसैण राष्टीय राजमार्ग पर डामरीकरण का कार्य चल रहा है l इस डामरीकरण की खराब गुणवक्ता की खबर विगत दिनों से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है l
कार्यदायी संस्था जगदीश प्रसाद हुड्डा द्वारा सड़क डामरीकरण में मानकों की जमकर धज्जियां तो उड़ाई ही जा रही है साथ में हुडा कम्पनी ने बिना परमिशन के नयार नदी में खनन कर राज्य सरकार को करोड़ो का चूना लगाया गया है l