एक्सक्लूसिव : सरकारी धन को ठिकाने लगाने के लिए पक्की सड़क पर लगा रहे ठेकेदार टल्ला l विभागीय अधिकारी मौन आखिर किस कारण

इंद्रजीत असवाल 

लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल 

आजकल प्रांतीय लोकनिर्माण विभाग लैंसडाउन सड़कों पर टल्लाकरण का कार्य जोरो से करवा रहा है , इसमे कई सड़को पर ठेकेदार अपनी ओबर इनकम करने के लिए डस्ट (रेत) के बदले पीवर मिट्टी का उपयोग कर रहे हैंl

साथ ही ठेकेदार अपना पैसा बढ़वाने के लिए पक्की सड़क पर ही टल्ला लगा दे रहे हैंl

जिन सड़को की स्थिति बहुत खराब है जो सड़क पूरी तरह से डामरीकरण मांग रही है उसे विभाग टल्ला  लगाके पल्ला झाड़ रहा है l

 

आज हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं वो लैंसडाउन गुमखाल मोटर मार्ग की है जहाँ आजकल टल्लाकरण का काम चल रहा हैl

देखें वीडियो:

आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार से ठेकेदार पक्की सड़क पर टल्ला लगा रहे हैं कल जब बिल बनेगा तो ये टल्ला भी नापेगा l

साथ में टल्ले में जो बजरी (डस्ट) का उपयोग होता है उंसके बदले ठेकेदार मिट्टी का उपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं l

इस सड़क से लगातार विभागीय अधिकारी गुजरते हैं लेकिन शायद कमीशन की मीट भात के कारण उनको ये सब नही दिखाई देता हैl

इस मामले में हमारे द्वारा पीडब्ल्यूडी के जेई मिस्टर सैनी को सूचना मौके से दी गई लेकिन उन्होंने मामले को देखने की बात की है कार्यवाही की नहीl

Read Next Article Scroll Down

Related Posts