एक्सक्लूसिव वीडियो : सतपुली शराब के ठेके पर धड़ल्ले से बिकी शराब, पुलिस बनी रही तमाशबीन

कल मतगणना को देखते हुए सरकारी शराब की दुकान बंद किए जाने को लेकर प्रशासन के द्वारा आदेश दिया गया था लेकिन सरकारी ठेके में बगल से धड़ल्ले से दिन भर शराब बिकती रही ओर पुलिस सोई रही l

कहने को तो मतगणना को देखते हुए शराब के ठेकों को बंद करने का आदेश दिया गया था लेकिन इन आदेशों की दिन भर आदेश की धज्जियां उड़ती रही l

आम लोगों का कहना है कि सतपुली में पुलिस की मिलीभगत से समय से पहले शराब का ठेका खुला मिलता है व 24 घण्टे शराब मिलती है  l जब प्रशासन द्वारा किसी दिन शराब ठेके को बन्द रखने के निर्देश दिए जाते हैं तो ये ठेका खुला मिलता है l

देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो

Read Next Article Scroll Down

Related Posts