पाटीसैंड सरकारी अस्पताल में दी जा रही एक्सपायरी डेट की दवाईयाँ, अधिकारी मौन
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी। जनपद पौड़ी गढ़वाल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का गृह क्षेत्र ही नहीं बल्कि गृह जनपद भी है। ये मामला उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के गांव से मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।
पहाड़ों में शिक्षा, चिकित्सा के कारण पलायन हो रहा है। सरकार चाहे कितनी भी योजनाएं बना रही हो, लेकिन कर्मचारियों के पहाड़ों में हर योजना फेल होती नजर आ रही है। आज हम आपको मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र सतपुली के निकट पाटीसैण के सरकारी अस्पताल की कारस्तानी दिखा रहे है। जिसमें मरीजों को एक्सपायरी डेट की दवाइयां दी जा रही है। इस मामले में हमने जब चिकित्सा अधिकारी से बात की तो उनका कहना था कि, भूल वश वह दवाइयां उक्त मरीजों को दी गई। कुछ देर में उन्हें बदल दिया गया था
सवाल उठता है कि, अगर एक्सपायरी डेट की दवा से किसी को कोई नुकसान हो जाता तो उसका जिम्मेदार आखिर कौन होता!