स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश की मृत्यु पर दुख जताते हुए उनके परिवार को शोक संदेश दिया है । उन्होंने विधानसभा की एक घटना को भी याद करते हुए डॉ.इंदिरा हृदयेश को एक महान महिला बताया है।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आज सड़क मार्ग से होते हुए देहरादून से नैनीताल पहुंची । उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी रहे । नैनीताल पहुंचकर उन्होंने डॉ इंदिरा हृदयेश के साथ विधानसभा में बीती की एक घटना याद की ।
उन्होंने कहा कि, विपक्ष ने सत्र के बाद धरना देकर मार्ग बंद कर दिया था । वो उस मार्ग से जाने लगी तो धरने पर सीडी पर बैठी डॉ.इंदिरा हृदयेश ने मार्ग छोड़कर उन्हें जाने दिया ।
राज्यपाल ने कहा कि, अगर विपक्ष उस समय रास्ता नहीं खोलता तो उन्हें काफी समय तक समस्या का सामना करना पड़ता ।
राज्यपाल अपने 15 दिवसीय कुमाऊं दौरे में कोरोना से आम आदमी को हुई परेशानियों के बारे में जानेंगी । राज्यपाल, नाव चालक, घोड़ा चालक, टैक्सी चालक, होटल कर्मचारी, दैनिक कर्मियों से बात करके उनके हालात जानने की कोशिश करेंगी ।
राज्यपाल उन्हें हालात ठीक होने तक एक माह के लिए उन्हें राशन भी उपलब्ध कराएंगी। नैनीताल राजभवन पहुचने पर जिले के आला अधिकारियों ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागत किया। राज्यपाल को नैनीताल के राजभवन में गार्ड ऑफ आनर दिया गया।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेत्री और उत्तराखण्ड में नेता प्रतिपक्ष डा.इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।