बड़ी खबर : फर्जी डिग्री के चलते गुरु जी हुए निलंबित

उत्तराखंड में एक गुरुजी की डिग्री फर्जी मिलने के चलते उन को निलंबित कर दिया गया है।

रुद्रप्रयाग जिले में तैनात एलटी शिक्षक की एसआईटी जांच में B.Ed की डिग्री फर्जी पाए जाने पर अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने एलटी शिक्षक को निलंबित कर दिया है ।

साथ ही शिक्षक को अगस्त्यमुनि स्थित बीईओ दफ्तर से अटैच कर दिया है।शिक्षक की 15 दिनों के भीतर जांच बीईओ द्वारा की जाएगी। निलंबित शिक्षक को आरोप पत्र भी भेजे जाएंगे। 

अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार में सहायक अध्यापक हिंदी के शिक्षक गुलाब सिंह ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से B.Ed 2004 में किया था। 

एसआईटी ने सहायक अध्यापक की B.Ed की डिग्री की जांच मेरठ विश्वविद्यालय भेजी। विश्वविद्यालय मेरठ के सचिव ने अपनी जांच रिपोर्ट में संबंधित अनुक्रमांक और इनरोलमेंट नंबर होने की पुष्टि नहीं की और एसआईटी जांच में प्रथम दृष्टया B.Ed की अंक तालिका और प्रमाण पत्र पर संदेश और फर्जी होने की मिथ्या होने पर सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts