डिजिटल इंडिया के इस दौर में डिजिटल धोखाधड़ी भी बढ़ती जा रही हैl युवा जहां रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं वहीं कुछ लोग इसका फायदा उठाकर उनके साथ धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहेl
ताजा मामले के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान के तहत देश के विभिन्न राज्यों में एक लाख से अधिक पदों पर प्राइमरी टीचरों की भर्ती का नोटिफिकेशन दिखाने वाली वेबसाइट फर्जी निकली। ये वेबसाइट www.samagrashiksha.org सम्रग शिक्षा की सरकारी वेबसाइट की कॉपी करके बनाई गई थी और सीधी भर्ती के विज्ञापन नोटिफिकेशन भी दिए गए थे। नोटिफिकेशन में आवेदन शुल्क करीब एक हजार रुपए मांग रहे थे।
भारत सरकार के सूचना प्रसारण विभाग ने जांच में इस वेबसाइट को पूरी तरह फर्जी पाया। साथ ही युवाओं को चेतावनी देते हुए ऐसी फर्जी वेबसाइटों से बचने की सलाह भी दी। समग्र शिक्षा की सरकारी वेबसाइट ये है https://samagra.education.gov.in/ देश में कई फर्जी वेबसाइट चल रही है जो रोजगार के नाम पर लोगों का झांसा देती है।