उत्तराखंड में परिवहन सचिव के फर्जी दस्तखत किसी शरारती व्यक्ति द्वारा बनाकर दो आरटीओ के ट्रांसफर आदेश कर दिये। गये। इन आदेशों मे उपायुक्त सुधांशु गर्ग और संभागीय परिवहन अधिकारी के ट्रांसफर आदेश जारी किए गये। इससे पहले कि ये अधिकारी ज्वाइन करते, इस आदेश के फर्जी होने का खुलासा हो गया।
परिवहन शैलेश बगौली ने इस फर्जीवाड़े के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।
फर्जी आदेश
19 जून को जारी इस तबादला आदेश में पत्रांक संख्या 2127 लिखी हुई है और यह पत्र या तो विभागीय स्तर पर विभागीय स्तर पर पुरानी ट्रांसफर आदेश को स्कैन करके हूबहू तैयार किया गया है या फिर यह शासन स्तर पर किसी शरारत है।
इस तबादला आदेश का राज तब खुला, जब आरटीओ दिनेश पठोई इस आदेश को लेकर सचिव से मिले शैलेश बगोली ने बताया कि उन्होंने ऐसा कोई आदेश नहीं किया है।
बहरहाल शरारत या साजिश किस स्तर पर हुई है, यह तो पुलिस की जांच में ही साफ हो पाएगा। फिलहाल आरटीओ मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली गए तथा फर्जी हस्ताक्षर वाला पत्र सौंपकर मुकदमा दर्ज करा दिया है।