शिक्षा का हब कहे जाने वाले दून में आय दिन स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़-यौन उत्पीड़न के मामले सामने आने से दून की छवि लगातार धूमिल की जा रही हैं।
अब जो मामला सामने आया हैं उसमें दून के नामी बोर्डिंग स्कूल के वरिष्ठ अधिकारी पर अपनी सौतेली बेटी के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं।
इसकी शिकायत परिवार द्वारा पुणे में दर्ज हुई ओर
वहां से डालनवाला कोतवाली पुलिस को मिल गई है और पुलिस उसकी जांच करने में जुट गई है।
वैसे तो स्कूल का कहना है कि घटना का स्कूल से कोई लेना देना नहीं है और दोनों पक्षों का आपस में विवाद भी काफी समय ये चल रहा है। लेकिन फिर भी स्कूल ने अधिकारी का बर्खास्त कर दिया है।
मामले का आरोपी एक पूर्व सैन्य अधिकारी भी है और पीड़िता उसकी सौतेली बेटी है, जो कि उसी स्कूल में ही दसवीं तक पढ़ी है।
घटना के बाद पीड़िता ने स्कूल छोड़ दिया और वापस पुणे चली गई, जहां उसने दून में ही रहने के दौरान यौन उत्पीड़न की बात कही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की जांच में खास प्रगति नहीं हुई है और आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं,
दून के डालनवाला स्थित नामी स्कूल में यौन उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आने के बाद उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूल प्रबंधन को घटना में लापरवाही बरतने के लिए स्पष्टीकरण तलब करते हुए उचित कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
आयोग अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने बताया कि एसएसपी से त्वरित करने को कहा है। पीड़िता की मां ने उन्हें बताया कि आरोपी स्कूल में एक वरिष्ठ पद पर कार्यरत था। स्कूल में इतने महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए आरोपी के दुर्व्यवहार की अनदेखी स्कूल प्रशासन ने सालों तक की हैं।