किसानों ने एक बैठक कर तैयार की आगामी महापंचायत को सफल बनाने की रणनीति

दिनेशपुर (उधम सिंह नगर)

केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि कानून के विरोध में किसान पिछले 3 महीने से गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन करते हुए केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनो को वापस लेने की मांग कर रहे हैं ,लेकिन केंद्र सरकार भी जिद्द पर अड़ी हुई है|  जिसके चलते किसानों ने केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए अब देश के विभिन्न जगहों पर किसानों ने किसान महापंचायत करना शुरू कर दिया है| 

आगामी एक मार्च को रुद्रपुर गांधी पार्क में एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा| जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत शिरकत करेंगे और उनके नेतृत्व में किसान महापंचायत में केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि कानून के विरोध प्रदर्शन करेंगे| साथ ही केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानूनो को वापस लेने की मांग करेंगे,जिसके चलते दिनेशपुर के गुरुद्वारे में सैकड़ों किसानों ने एक बैठक कर रुद्रपुर में एक मार्च को होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की|

इस दौरान किसान नेता ने कहा कि आने वाले 1 मार्च को रुद्रपुर में एक किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है, जिसमें हमारे किसान नेता राकेश टिकट के साथ-साथ अन्य किसान नेता शिरकत करेंगे| जिस को सफल बनाने के लिए दिनेशपुर गुरुद्वारा में बैठक की गई और कहा कि रुद्रपुर में होने वाली किसान महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों के साथ-साथ किसानों को सपोर्ट करने वाले लोग पहुँचेंगे| 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts