चमासू की सरहद के जंगलों में लगी भीषण आग,गाँव तक पहुँची

 इंद्रजीत असवाल पौड़ी गढ़वाल 

सतपुली । 

खैरासैण के ठीक सामने  चमासू के जंगलों में लगी आग 

वन रेंज सतपुली के अंतर्गत ग्राम चमासू की सरहद के जंगलों में भीषण आग लगने से ग्रामीणों में अफ़रा तफ़री फैल गयी । हवा के रुख के कारण आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि आग लोगों के घरों के पास पहुंचने लगी । आग की सूचना मिलते ही वन विभाग सतपुली की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग को बुझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके । 

 3 घण्टे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर आग बुझाने पहुँची 

शाम लगभग पांच बजे कोटद्वार से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में प्रयासरत है ।ग्राम चमासू के ग्रामीण प्रताप सिंह का कहना है पिछले कुछ वर्ष पूर्व जंगल में आग लगने के कारण हमारा मकान जल चुका है और आज भी आग हमारे घर के पास पहुँचने वाली है| हमारा सारा परिवार आग को बुझाने में लगा है ताकि आग हमारे घर तक न पहुँच पाये।  आखिर जो भी व्यक्ति आग लगाता है सरकार उसके विरुद्ध कार्यवाही क्यों नही करती है ।

 रेंज अधिकारी सतपुली डी सी जोशी का कहना है कि आज दोपहर लगभग दो बजे गाड़ चमासू के जंगल में आग लग गयी|  जिसके पश्चात वन विभाग की टीम आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर किया लेकिन आग हवा के कारण धार चमासू में पहुँच गयी| शाम लगभग पांच बजे दमकल की गाड़ी मौके पर पहुँचकर आग को बुझाने का प्रयास कर रही है|  वही वन विभाग टीम भी आग बुझाने में दमकलकर्मियों का सहयोग कर रही है ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts