जंगल में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग।अग्निशमन विभाग ने बमुश्किल पाया काबू

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड में नैनीताल के जंगल में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, आग इतनी बढ़ गई कि समीप के प्रतिष्टि होटलों को इससे खतरा हो गया । 

अग्निशमन विभाग ने देररात आग बुझाकर किसी भी अनहोनी की संभावना को खत्म कर दिया ।

     नैनीताल में मल्लीताल के अयारपाट्टा क्षेत्र में लगभग एक बजे रात किसी ने आग लगा दी । आग की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए । 

जंगल में लगी आग धीरे धीरे दोनों तरफ बने होटलों की तरफ बढ़ने लगी । नैनीताल में इनदिनों पर्यटक सीजन चल रहा है, जिसके कारण होटलों में पर्यटकों का जमावड़ा है । 

आग जंगल से फैलती हुई होटल के समीप पहुंच गई, लेकिन अग्निशमन विभाग की तत्परता के चलते उसपर काबू पा लिया गया । 

अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि आग सड़क के किनारे किनारे लगी थी जो लगातार बढ़ रही थी । उन्होंने उसपर काबू पाया और होटल में होनी वाली किसी भी अनहोनी को रोक दिया । 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!