गर्मियां शुरू होने से पहले ही उत्तराखंड के पहाड़ों में लगने लगी आग

इंद्रजीत असवाल,पौड़ी गढ़वाल:-
सतपुली : वन विभाग की पहले ही कोई तैयारियाँ नहीं है, वन विभाग लैंसडौन के अंतर्गत तहसील सतपुली तहसील लैंसडौन के जंगलों में अभी से भयंकर आग लगनी शुरू हो गई है|जिससे वन क्षेत्र में रहने वाले तमाम वन्य जीव जंतुओं को आग के हवाले होना पड़ रहा है,आज सतपुली तहसील वह लैंसडौन तहसील के जंगलों में भयंकर आग लगी हुई जिसके बारे में हमारे द्वारा विभाग व उप जिलाधिकारी लैंसडौन को सूचित किया गया| उप जिला अधिकारी के द्वारा फोन नहीं उठाया गया, लेकिन वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा फोन उठाकर संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है|

लेकिन सोचने वाली बात ये है कि, हर वर्ष वन विभाग को करोड़ो रूपये का बजट मिलता है,लेकिन वो कहा जाता है|

https://youtu.be/FYzTQievHFk

Read Next Article Scroll Down

Related Posts