देहरादून | मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक 12 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में 18 फरवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में पेश किए जाने वाले बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।
भू-कानून पर हो सकती है अहम चर्चा
मुख्यमंत्री धामी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इस विधानसभा सत्र में सशक्त भू-कानून लाया जाएगा। कैबिनेट बैठक में इस पर गहन चर्चा होने की संभावना है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति ने इस विषय पर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं, और अब राजस्व विभाग भू-कानून में संशोधन के लिए विधेयक तैयार करेगा, जिसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।
अन्य विभागीय प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा
कैबिनेट बैठक में वित्त, वन, लोक निर्माण, सिंचाई और कार्मिक विभाग से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इन प्रस्तावों के अनुमोदन के बाद इन्हें विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा।
राज्य की आर्थिक एवं प्रशासनिक नीतियों के लिहाज से यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।