उत्तराखंड के नैनीताल में सीजन का पहला हिम्पात

उत्तराखंड के नैनीताल में सीजन का पहला हिम्पात

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में सीजन का पहला हिम्पात। नैनीताल के उच्च पर्वतीय श्रृंखलाओं में देर रात हुआ हिम्पात। मौसम विभाग की सटीक बैठी भविष्यवाणी। पर्यावरण प्रेमियों और शहरवासियों को है हिम्पात का इन्तजार। खुला आसमान होने से बर्फबारी की संभावना कम दिख रही है। नैनीताल में बीते वर्ष 13 बार बर्फबारी देखने को मिली थी। हिम्पात नहीं होने के कारण खेत खलियान को हो रहा था भारी नुकसान। किलबरी, हिमालय दर्शन, नयना पीक, स्नो व्यू आदि जगहों में हुआ है हिम्पात। पर्यावरण प्रेमी पैदल ही निकल पड़े हैं बर्फबारी का आनंद उठाने।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!