माफ़िया ने मन्त्री का नाम लेकर महिला पटवारी को दी संगीन धमकियां। मंत्री ने कहा एफआइआर कराऊंगा

पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत वन माफ़िया द्वारा महिला राजस्व निरीक्षक कविता फर्सवाण को फोन पर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है,वन माफ़िया का नाम अमित रावत है और वह कोटद्वार का रहने वाला है,यह फोन पर खुद को वन मन्त्री हरक सिंह रावत का नजदीकी बता रहा था।

पर्वतजन से वन मंत्री ने फोन पर कहा कि वह इस व्यक्ति की शक्ल तक नहीं जानते। उन्होंने कहा कि वह खुद भी इसके खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/HnBUiSuTORE

 

कविता का कहना है कि पिछली बार भी इसने पेड़ काटने की अनुमति से संबंधित फाइल को आगे न बढ़ाने को लेकर कविता को ट्रांसफर कराये जाने की भी धमकी दी थी और इस बार उसने फोन पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी है।

अमित रावत को राजस्व कर्मियों ने अपनी हिरासत में ले लिया है और पौड़ी के जिलाधिकारी और चौबट्टाखाल के उप जिलाधिकारी को मामले की रिपोर्ट भेजी जा रही है।

हरक सिंह रावत वन मन्त्री हैं और उनका नाम लेकर अगर कोई वन माफ़िया राजस्व कर्मी को धमकाता है तो मामला काफी गंभीर हो जाता है,ऐसी स्थितियों में किसी भी राजस्व कर्मी और विशेष तौर पर महिला राजस्व कर्मी का ग्रामीण क्षेत्रों में काम करना बेहद मुश्किल हो जायेगा। उम्मीद है कि पौड़ी जिला प्रशासन और सरकार इस मामले का संज्ञान लेकर माफ़िया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे। वन मंत्री ने पर्वतजन से कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी को फोन कर दिया है और जल्दी ही धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts