(नीरज उत्तराख॔डी)
पुरोला:
सांकरी में वीर वार को आयोजित पर्यटक एजेंसियों के संचालकों की अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्व सहमति से अल्पाइन एसोसिएशन का गठन किया गया।शुभम अग्रवाल को एसोसिएशन का अध्यक्ष तथा भगत सिंह रावत को उपाध्यक्ष बनाया गया।पर्यटन की अपार संभावनाएं समेटे मोरी ब्लाक की हरकीदून घाटी व केदारकांठा ट्रेक रूट के सांकरी बेस कैंप में लम्बे समय से चल रहे प्रयास को आखिर सभी पर्यटक एजेंसी के ऑपरेटरों ने अल्पाइन एसोसिएशन का गठन किया।
जिसमें अध्यक्ष पद पर शुभम अग्रवाल उपाध्यक्ष पद पर भगत सिंह रावत सचिव पद पर प्रवेश रावत कोषाध्यक्ष पद पर जगदीश रावत सचिव प्रवेश रावत सह सचिव जय वीर राणा और कार्यकारिणी की मुख्य सदस्य बचन सिंह राणा, गोविंद सिंह मोरा ,कार्तिक कासला बनाया गया।
सभी क्षेत्र वासियों जन प्रतिनिधियों ग्रामीणों और टूर ऑपरेटर ट्रेकिंग की सहमति से सभी प्रबंध कारिणी पदाधिकारियों का चयन किया गया।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भगत सिंह रावत ने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से सुव्यवस्थित एवं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पर्यटन गतिविधियाँ संचालित की जाएगी जिसमें सबसे पहले साँकरी बाजार, सिंदरी, कोटगांव ,सौड, केदारकांठा ट्रैक पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा इसके अलावा क्षेत्र के सभी युवा युवतियों को अधिक से अधिक पर्यटन के माध्यम से स्वरोजगार दिया जाएगा और ग्रामीणों को होम स्टे के माध्यम से रोज़गार से जोड़ा जायेगा।
इसके साथ यहां के पर्यटक स्थलों जल जंगल जमीन और संस्कृति का संरक्षण किया जाएगा यहां मेले और त्योहारों का संरक्षण किया जाएगा और उसका प्रचार प्रसार किया जाएगा। नये पर्यटक स्थलों की खोज की जाएगी और उनको मीडिया के माध्यम से और पर्यटन विभाग के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा।
एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने बताया किअल्पाइन एसोसिएशन द्वारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पर्यटक स्थलों का कचरा प्रबंधन, रखरखाव, निपटान, पर्यावरण स्वच्छता के को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा तथा स्लोगन लेखन ,गोष्टी, साइन बोर्ड एडवेंचर कोर्स, पैराग्लाइडिंग, संस्कृति परंपरा रीति रिवाज त्योहारों का प्रचार प्रसार में स्थानीय लोगों की मदद से किया जायेगा।
वही शासन प्रशासन के सहयोग से बिजली पानी, रोड, नेटवर्क कनेक्टिविटी टेलीफ़ोन सुचारु करने का प्रयास किया जायेगा। स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक करना और उसका प्रचार प्रसार पर्यटक स्थलों की खोज करना एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य है।
बैठक में किताब सिंह रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य केसर सिंह पवार पूर्व प्रधान अतर सिंह पूर्व प्रधान प्रशांत रावत राज मोहन रजन रावत खजान सिंह रावत गजेंद्र बलबीर रावत योगराज रावत लाल सिंह गजेदर राजेश लाल जयदेव प्रशांत रावत भरत रावत सिंह राजेश चैन सिंह रावत उपस्थित रहे।