पिथौरागढ़ जिले के प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री

पिथौरागढ़ जिले के प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पिथौरागढ़ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कहा कि, वो आपदा प्रभावित क्षेत्रों के जननेताओं के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर एक एक्सपर्ट कमिटी बनाने की मांग करेंगे। इसके अलावा हरीश रावत ने जिला विकास प्राधिकरण को गरीबों के लिए नुकसानदायक और सरकारी अमले के लिए अवैध आय का साधन बताया है। उन्होंने राज्य सरकार से ये भी पूछा है कि, क्या सरकार धीरे-धीरे पंचायती सिस्टम को खत्म कर रही है? पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिथौरागढ़ जिले के प्रभावित क्षेत्रों का बुधवार को दौरा कर लौटे।उन्होंने रात नैनीताल स्थित नैनीताल क्लब में रात्री विश्राम किया। हरीश रावत ने ये बातें मीडिया से कहीं हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!