भाजपा पार्षद की हत्या में पूर्व सभासद व अन्य तीन शामिल। एक गिरफ्तार
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
रुद्रपुर। बीते 12 अक्टूबर को रुद्रपुर नगर निगम के पार्षद प्रकाश धामी के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां मारकर भाजपा समर्थित पार्षद प्रकाश धामी की दिनदहाड़े हत्या को अंजाम दिया था, जिसका आज एसएसपी उधम सिंह नगर दिलीप सिंह कुंवर ने खुलासा किया।
मीडिया के सामने खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि, सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस इन हत्यारों तक पहुंच पाने में कामयाब रही। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले पूर्व सभासद राजेश गंगवार ने अपने भाई के साथ मिलकर चार लाख रुपये में सुपारी किलर हायर किए थे, जिन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम दिया, पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर राजकुमार ने पुलिस के सामने पूरी वारदात का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि, हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सितारगंज के दिनेश शर्मा जोकि सैंया का रहने वाला है। इसके अलावा वार्ड नंबर 4 निवासी राजेश गंगवार उसका भाई अनु गंगवार ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
पुलिस कप्तान का कहना है कि, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस हत्याकांड के पीछे राजनीतिक लड़ाई होना बताया जा रहा है और पार्षद प्रकाश धामी की हत्या करने के लिए हत्यारे नगर निगम के कर्मी बनकर उसने घर पहुंचे थे।