उत्तराखंड से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है, अभी हाल ही में हुए तब आप अभी हाल ही में 4 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए थे| जिनमें से एक आईएएस अधिकारी श्री नितिन सिंह भदोरिया का तबादला निरस्त कर दिया गया है| आदेश दिनांक 08-02-2021 एवं आदेश दिनांक 12-02-2021 के द्वारा किया गया स्थानांतरण आदेश निरस्त कर दिया गया है| जिलाअधिकारी अल्मोड़ा के पद पर तैनाती यथावत रहेगी |
इसके अलावा श्री आर० मीनाक्षी सुंदरम आईएएस जो वर्तमान में (सचिव पशु पालन, मत्स्य, सहकारिता, दुग्ध एवं दूध विकास, विद्यालय शिक्षा तथा मुख्य परियोजना निदेशक) के रूप में कार्यरत हैं, उन्हें विद्यालय शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किए जाने व शिक्षक आदेश निरस्त कर दिया गया | महानिदेशक, विद्यालय शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार यथावत रहेगा|
साथ ही श्री सुरेंद्र नारायण पांडे आईएएस की वर्तमान में जिलाअधिकारी चंपावत (जिला अधिकारी अल्मोड़ा के पद पर है)आदेश दिनांक 08-02-2021 के द्वारा जिला अधिकारी अल्मोड़ा के आदेश निरस्त कर दी गई है तथा नवीन तैनाती सचिव प्रभारी, उर्जा उत्तराखंड शासन, तथा निदेशक उरेडा के पद पर की गयी है|