मित्र पुलिस ने बाइक सवार के जड़ा थप्पड़। वीडियो वायरल

मित्र पुलिस ने बाइक सवार के जड़ा थप्पड़। वीडियो वायरल

रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
दिनेशपुर। सोशल मीडिया पर हो रही वीडियो वायरल से अब तक लोग अनजान थे, पर्वतजन रिपोर्टर ने मामले की पड़ताल की तो मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वीडियो उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर छेत्र की है। घटना 15/09/20 वाहन चेकिंग के दौरान की है। जब दिनेशपुर स्थित गुलरभोज रोड पर दिनेशपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी इतने में एक बाइक सवार महिला संग पुलिस ने उसे आते देखा तो रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक की गति तेज होने के कारण पुलिस कर्मी के पैर पर जा रुकी। जिस पर मामला बिगड़ गया। पुलिस कर्मी से वाहन चालक की कहा सुनी हो गयी इतने में सिपाही ने चालक के सर पर थप्पड़ जड़ दिया।

https://youtu.be/i_jVN90TfYA

जबकि चालक के सर पर पहले से किसी घटना के कारण टांके लगे हुए थे, जिसके कारण चालक के सर से खून निकलने लगा। आस पास के लोग मौके पर वीडियो बनाने लगे और अफवाह उड़ने लगे कि बाइक सवार के कान पर थप्पड़ मारने के कारण उसके कान से खून निकलने लगा। वही पुलिस ने मामले को ज्यादा तूल ना देकर वाहन सीज कर दिया। बाइक सवार बाजपुर का बताया जा रहा है।

वहीं मामले में थानाध्यक्ष अशोक कुमार का कहना है कि, मामले की पूरी जानकारी ना होने के कारण अभी कुछ नही कह सकते। जांच की जाएगी व दोषी के खिलाफ उक्त कदम उठाया जाएगा।

वहीं इस तरह की घटना से जनता में काफी रोष है व पुलिस के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रही हैं। क्योंकि आये दिन इस तरह की घटना होना आम बात हो गयी है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts