कुमार दुष्यंत/हरिद्वार
कल शाम हरिद्वार के उपनगर कनखल की सर्वप्रिय विहार में रहने वाली संगीता बलूनी पत्नी दीपक बलूनी ने पुलिस को सूचना दी थी कि शाम को जब वह निकट स्थित डेयरी से दूध लेने गई तो इसीबीच किसी ने घर से उसके छह माह के अबोध बेटे अंश का अपहरण कर लिया।अपहरण की सूचना से पुलिस में हडकंप मच गया।
पुलिस पड़ताल के दौरान ही किसी ने पुलिस को सूचना दी की शाम को इसी पहचान का बच्चा गंगा में बहता देखा गया है।इस सूचना ने पुलिस की परेशानी ओर बढा दी।
जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो एक रिकार्डिंग में बच्चे की मां संगीता एक काले बैग को ले जाती नजर आयी।जिससे पुलिस माथा भी ठनक गया।पुलिस ने संगीता से पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगी।लेकिन शक के कारण पुलिस द्वारा जब कडाई से संगीता से पूछा गया तो उसने सारी कहानी उगल दी।इस कहानी को सुनकर हर कोई भौंचक रह गया।
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने मासूम अंश अपहरण केस का खुलासा करते हुए कनखल थाने मे बताया कि सिडकुल की हीरो माटो कॉर्प कंपनी में कार्यरत दीपक बलूनी जो कि सरला सदन सर्वप्रिय विहार कॉलोनी में निवास करते हैं। उनकी पत्नी संगीता बलूनी ने सूचना दी थी कि वह उनके मासूम बेटे अंश का अपहरण हो गया है। इस सूचना के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ तरीके से चेकिंग की। लेकिन बच्चे के अपहरणकर्ता का कोई सुराग नही लग पाया। पुलिस पीड़िता मां से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटाती रही। पुलिस टीम को पीड़िता संगीता के बार—बार बयानों में विरोधाभास नजर आया। पुलिस की सख्ती से की गई पूछताछ में संगीता बलूनी टूट गई।
संगीता ने पुलिस को बताया कि वह अंश से परेशान हो गई थी। बार—बार दूध मांगने की जिदद करता था। उससे वह तंग आ गई थी। जिसके चलते उसने एक काले रंग के बैंग में रखकर उसने मासूम को नहर में फेंक दिया। जिसके बाद पुलिस ने आज संगीता को गिरफ्तार कर लिया।
संगीता बलूनी के पति दीपक बलूनी हरिद्वार के सिडकुल में हीरो मोटोकॉर्प में कार्यरत हैं।दोनों के एक तीन साल की बेटी भी है।आसपड़ोस वाले उनके परिवार को आदर्श परिवार बता रहे हैं।लेकिन कोई मां सिर्फ दूध मांगने पर अपने शिशु की जान ले ले,यह जानकर हरकोई हतप्रभ है।