जीएमवीएन के अतिथि गृह में हुई रवांई वैली पत्रकार संघ की बैठक

पुरोला । उत्तरकाशी ।

नीरज उत्तराखंडी 

रविवार को जीएमवीएन के अतिथि गृह में  संरक्षण जयवीर सिंह रावत की अध्यक्षता में रवांई वैली पत्रकार संघ की  बैठक आहुत की गई । बैठक में  संगठन का विस्तार किया गया उसके बाद संगठन का विस्तार किया गया है। जिसमें कैलाश रावत को संगठन मंत्री, दीपक रावत को मीडिया प्रभारी और जय प्रकाश को सह सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। विजयपाल रावत मोरी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।

बैठक में  रवांई घाटी के तीनों तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने और जड़ से खत्म करने 

 जनहित से जुड़े मुद्दों को जोरशोर से उठाने, अवैध नशे के प्रचलन की रोकथाम  और भ्रष्ट अधिकारियों के काले कारनामों को उजागर करने का संकल्प लिया गया । 

संगठन की  अगली बैठक बड़कोट में प्रस्तावित है।  बैठक में  दौरान संगठन के संरक्षक जगमोहन पोखरियाल, आचार्य लोकेश बडोनी मधुर, अध्यक्ष रोहित बिजल्वाण, कोषाध्यक्ष गजेंद्र चौहान, सचिव प्रताप सिंह रावत, उपाध्यक्ष दीपेंद्र कलूडा उपस्थित रहे।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts