डोईवाला स्थित आर्यन अस्पताल मे 20 अप्रैल दिन गुरुवार से नि: शुल्क इलाज मिलना प्रारंभ हो जाएगा। अब आर्यन हॉस्पिटल डोईवाला में आप आयुष्मान कार्ड से अपना निशुल्क इलाज करवा सकते हैं।
आर्यन अस्पताल के एमडी डॉक्टर नागर द्वारा बताया गया कि आर्यन अस्पताल में अब होगा निशुल्क आयुष्मान कार्ड द्वारा इलाज।
उन्होंने कहा कि डोईवाला क्षेत्र के आसपास अभी तक आयुष्मान कार्ड की सुविधा मौजूद नहीं थी, जिससे डोईवाला व आसपास के क्षेत्रवासियों को कई असुविधा का सामना करना पढ़ रहा था, और कई गंभीर बीमारियों के चलते उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भागना पड़ रहा था।
क्योंकि सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान कार्ड की सुविधा सभी अस्पतालों में मौजूद ना होने के कारण कई इलाज करवाने में असमर्थ लोगों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही थी।
और जिन अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज किया जाता है वहां मरीजों के परिजनों को लंबी लाइन का सामना भी करना पड़ रहा था।
लेकिन अब डोईवाला मे भी आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज की सुविधा आ जाने से डोईवाला व आसपास के क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिलेगा।
किन किन बीमारियों का होगा निशुल्क इलाज
महिलाओं से संबंधित बीमारियां, डिलीवरी,ऑपरेशन, हड्डी से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन, सर्जरी से संबंधित सभी प्रकार के ऑपरेशन, मूत्र रोग से संबंधित गुर्दे की पथरी का ऑपरेशन, बच्चों से संबंधित सभी बीमारियां निमोनिया, पीलिया ,बुखार ,जुखाम, आदि
काला पीलिया, करोना,हेपेटाइटिस,बीपी,शुगर, मलेरिया, टाइफाइड,डेंगू, डायरिया आदि कई बीमारियों का इलाज आयुष्मान कार्ड द्वारा किया जाएगा।