आपदा प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और मुआवजा देने के लिए सरकार आपदा कानून में लाए बदलाव: आप

आपदा प्रभावित परिवारों की सुरक्षा और मुआवजा देने के लिए सरकार आपदा कानून में लाए बदलाव

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड में जमीन तलाशती आम आदमी पार्टी ने नैनीताल के होटलों और स्कूलों से निकाले गए कर्मचारियों के मुद्दों को अपने एजेंडे में ले लिया है। उन्होंने आपदा पीड़ितों के लिए नई आपदा नीति बनाने की मांग की है। नैनीताल के मल्लीताल में आज आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सरकार के खिलाफ आवाज मुहर की। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एसएस कलेर ने मीडिया को बताया कि, उनकी पार्टी डबल इंजन की जन विरोधी नीतियों का विरोध करेगी।उन्होंने कहा कि, पार्टी कोरोना काल में श्रमिकों की खिलाफत करते हुए केंद्रीय कानून का विरोध करेगी और जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, पार्टी का मानना है कि, आपदा प्रभावित परिवारों को सुरक्षा और मुआवजा देने के लिए सरकार आपदा कानून में बदलाव लाए। जिससे परिवार को राहत मिले। प्रदेशाध्यक्ष ने ये भी कहा कि, उनकी पार्टी की दिल्ली सरकार की सफलता की तरह ही उत्तराखंड का भी विकास होगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!