Ad
Ad

अपडेट : सरकारी विभागों में संविदा पदों पर आवेदन की प्रक्रिया होगी आसान। नही काटने पड़ेंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

रिपोर्ट आरती पुरोहित

सरकारी विभागों में संविदा पदों पर आवेदन करने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जिससे युवाओं और बेरोजगारों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 

राज्य में उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड व पीआरडी प्रांतीय रक्षक दल के माध्यम से सरकारी विभागों में संविदा पद पर भर्तियां होती हैं, जो कि विभागो के जरूरत के हिसाब से दोनों एजेंसियों को पत्र भेजने पर होती हैं।

अभी तक बेरोजगारों एवं युवाओं को दोनों एजेंसियों में स्वयं जाकर आवेदन करना पड़ता था तथा चयन होने पर संबंधित विभागों जैसे कि उपनल और पीआरडी के दफ्तरों के बीच काफी चक्कर काटने पड़ते थे जो की काफी लंबी प्रक्रिया होती है।

पीआरडी के जरिये भी कुछ ही पदों पर भर्ती होती है और उपनल के जरिये सिर्फ पूर्व सैनिक व उनके आश्रितों की ही भर्ती हो सकती है। ऐसे में एक ऐसी आउटसोर्सिंग एजेंसी की जरूरत महसूस हुई जो सभी पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी संभाल सके। इसीलिए पिछले दिनों कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि सेवायोजन विभाग को आउटसोर्सिंग एजेंसी बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है। सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के लिए एनआईसी की मदद से वेबसाइट तैयार की जा रही है जिसके ज़रिए आवेदनकर्ता की सूचना जारी होते ही ऑनलाइन पंजीकरण करा पाएंगे।  

ऐसे मिलेगी संविदा पर नौकरी

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी,आवेदन कर्ताओं को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्हें सेवायोजन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके लिए उन्हें अलग-अलग दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। 

शैक्षिक योग्यता, पते की जानकारी व अन्य दस्तावेज उन्हें वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। यह पूरा डाटा सेवायोजन आउटसोर्सिंग एजेंसी के पास सुरक्षित रहेगा। कोई भी विभाग जब सेवायोजन की रिक्त पदों की संख्या भेजेगा तो उस शैक्षिक योग्यता वाले लोगों के नामों की लिस्ट तैयार हो जाएगी तथा सूचना विभाग को मिलने के पश्चात चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!