जी. आर. डी. में राष्ट्रीय फाॅर्मेसी सप्ताह-2022 का शुभारम्भ!

देहरादून, 21 नवम्बर 2022, जी0आर0डी0 (पी0जी0) आई0एम0टी0, राजपुर रोड देहरादून में आज 21 नवम्बर 2022 से 61वें राष्ट्रीय फाॅर्मेसी सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।

संस्थान के चैयरमैन सरदार राजा सिंह जी एवं परिसर निदेशक डाॅ0 पंकज चौधरी के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्द्याटन किया गया।

इस अवसर पर संस्थान के परिसर निदेशक डाॅ0 पंकज चौधरी  ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों से बदलते औधोगिक एवं शैक्षणिक परिवेश में नवीनतम अनुसधान एवं फाॅर्मेसी तकनीकियों से सुसज्जित होकर ज्ञान का उपयोग मानव कल्याण के लिए करने को कहा !  सरदार राजा सिंह जी ने सभी छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं एवं शुभाशीष दिया,

फाॅर्मेसी सप्ताह के पहले दिन पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली एवं वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसी क्रम में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काठबंगला राजपुर में फाॅर्मेसी के छात्र-छात्राओं द्वारा डेंगू के विषय में जागरूकता अभियान चलाया गया। बी0 फाॅर्मा तृतीय वर्ष के छात्रों ने विद्यालय में पढ़ने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं को डेंगू के लक्षण एवं रोकथाम के बारे मेें अवगत करवाया। इस अभियान में संस्थान में कार्यरत श्री आशीष डिमरी, सुशील सिंघल व रश्मि शर्मा के निरीक्षण में यह कार्य सम्पन्न किया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन सरदार राजा सिंह, वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, परिसर निदेशक डॉ. पंकज चौधरी , फाॅर्मेसी निदेशक प्रो0 (डाॅ0) मनीष मिश्रा, डीन कॉरपोरेट अफेयर्स एवं पब्लिक रिलेशन कमलकांत राणा़ डीन स्टूडेंट वेलफेयर अभिषेक सरकार, डीन एकेडमिक प्रो0 (डाॅ0) अरविन्द नेगी एवं संस्थान के समस्थ फैकल्टी, नाॅन टीचिंग अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!